बेऊर जेल में 45 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, जेल में हड़कंप, बिहार में 140 केस

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में कोरोना के आंकड़े एक बार फिर से डरा रहे हैं। आज ही बेऊर जेल में 45 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही आज बिहार में 140 कोरोना मरीज मिले हैं। जिसमें से 125 पटना से मिले हैं। बताया जा रहा है कि सभी कैदियों में माइल्ड सिम्टम्स है। इसमें खांसी और सर्दी जैसे मामूली लक्षण पाए गये हैं।

वहीं जेल अधीक्षक ने बताया है कि यहां तमाम मेडिकल इक्विपमेंट के साथ एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। वहीं जेल प्रशासन ने बताया है कि पटना के एनएमसीएच में एहतियातन के तौर पर कोविड वार्ड खाली करने को कहा गया है। जरूरत पड़ने पर कोविड पॉजिटि कैदियों को वहां शिफ्ट किया जाएगा। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जेल प्रशासन पूरी तरह से सख्त है।

आपको बता दें कि पटना में सिर्फ 125 हैं। और अगर बिहार की बात करे तो 774 एक्टिव मामले हैं, जिसमें 448 पटना के हैं। कोरोना केस निकलने के बाद बेऊर जेल में 6 डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है। तीन की हालत गंभीर है, इन्हें अस्पताल में रखा गया है। दूसरे कैदियों को जेल में ही रखा गया है। वार्ड संख्या-24 को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। यहीं के कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।बिहार में 24 घंटे में कोरोना के बिहार में 140 नए मामले आए हैं, जिसमें 125 पटना के हैं। बिहार में 774 एक्टिव मामले हैं, जिसमें 448 पटना के हैं।

Share This Article