बैलेंस खत्म होने पर बंद हो जाएगी बिजली, विभाग का एक्शन प्लान तैयार.

NEWSPR DESK-  ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता भी अब मोबाइल की तरह अपने स्मार्ट मीटर को रिचार्ज कर बिजली का उपयोग कर सकते हैं। जहानाबाद के घोसी प्रखंड क्षेत्र में विभागीय स्तर पर स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है।

 

 

 

वहीं कल यानी की शुक्रवार को विभाग के कनीय अभियंता शैलेश कुमार के नेतृत्व में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया गया।

 

बैलेंस खत्म होने पर बिजली बंद हो जाएगी। बैलेंस खत्म होने के तीन दिन पहले उपभोक्ता को मैसेज के जरिए सूचित किया जाएगा ताकि उपभोक्ता अपने बिजली मीटर को रिचार्ज कर सकें। इससे बिजली विभाग में मीटर रिडिंग लेने के लिए कर्मचारी को भेजने की जरूरत नहीं होगी।