बोरे में बंद कर बच्चे का अपहरण, स्थानीय लोगों ने बचाया।

भागलपुर के मनाली चौक पर 6 साल का अपहृत बच्चा मिला, कुछ लोग उस बच्चे को बोरे में बंद कर ले जा रहे थे

 

NewsPRLive- भागलपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही देर शाम देखने को मिली जब एक 6 साल का बच्चा मनाली चौक पर स्थानीय एक जितेंद्र कुमार सिंह को मिला जिसके बाद उन्होंने उससे पूछा कि कहां घर है तुम्हारा तब बच्चे ने बताया कि कुछ लोग उसे बोरे में बंद कर ले जा रहे थे।

लेकिन स्पीड ब्रेकर में गाड़ी उठाने के कारण बोरा गिर गया और वह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग गया है जिसके बाद जितेंद्र सिंह ने बच्चे को कचहरी चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात एसआई अरुण पासवान के हवाले किया जिसके बाद ट्रैफिक एएसआई ने तिलकामांझी थाने को सूचना दी वही बच्चा लगातार कह रहा था कि उसका अपहरण किया गया है लेकिन थाने से आई एएसआई ने गाड़ी से उतरने की भी जहमत नहीं उठाई और कहा कि बच्चा झूठ बोल रहा है और बच्चे को उसके माता-पिता के हवाले कर वहां से चलती बनी वही बच्चे के द्वारा अपहरण किए जाने की बात कहीं जा रही थी।

जिस पर पुलिस को जांच कर यह पता लगाने की जरूरत थी कि बच्चा सच बोल रहा है या झूठ लेकिन तिलकामांझी थाने से आई ए एस आई के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करते हुए बच्चे को उनके माता-पिता का शौक कर चलते बनी।

#bihar #CM #newsprlive #newspr #India #nitishkumar