भयंकर लू और गर्मी की राहत पाने के लिए लोग पी रहे कच्चे आम और बेल का शरबत

मुंगेर में चल रहे भयंकर लू और गर्मी की राहत पाने के लिय लोग पी रहे कच्चे आम और बेल का शरबत । मुंगेर शहर के लाल बाबा के द्वारा बेचा जाने वाला शरबत है मशहूर । लाल कोड़ा , सर पे लाल टोपी और चश्मा पहन पहने यूनिक स्टाइल में बेचते है ठंडा ठंडा शरबत । लोगों की लगी रहती है भिड़ ।

दरअसल से जिस प्रकार गर्मी और चल रहे पछिया हवा से बनी लू की स्थिति ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है । इस गर्मी में जिस चीज ने अभी लोगों को राहत दिया है वो है कच्चे आम का शरबत और बेल का शरबत । और इन दोनों का शरबत को बेचने वाला लाल बाबा लाल कपड़ा पहने , लाल टोपी लगाए और आंखों में काला चश्मा पहन ठेला पे अपना आम और बेल के खट्टे मिट्ठे शरबत की दुकान लगाते है । और इस दुकान में इनके शरबत पीने वालों की काफी भीड़ लगी रहती है। लाल बाबा ने बताया की गर्मी के तीन माह ही वे दुकान लगाते है। वे एक तो कच्चे आम को आग में पका उसका खट्टा शराब , बेल का मीठा शराब और आम का मीठा शरबत बेचते है । जिन्हे लोग इन गर्मी के दिनो मे काफी पसंद करते है । शरबत पीने वालों ने बताया की इस गर्मी से निजात पाने और लू से बचने के लिय यह शरबत पीते है। जिससे वे इस चिलचिलाती धूप और गर्मी से लड़ने में उन्हें काफी मदद करता है ।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livetoday news