भिषण गर्मी में पानी की ना हो परेशानी, बिहार सरकार और जिला प्रशासन ने की पूरी तैयारी

गया : गर्मी के मौसम आते ही लोगो के सामने पेय जल की समस्या उत्पन्न हो जाती है, लेकिन इस बार जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार पेय जल की समस्या को लेकर काफी तत्पर है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार गया पहुंचकर जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन के साथ गया जिले में पेय जल की समस्या जानकारी ली, वही गया समाहरणालय पीएचडी के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई अति आवश्यक निर्देश दिए। प्रधान सचिव ने निर्देश दिया है कि वैसा कोई ओला या पंचायत जहां पानी की अत्यंत समस्या है या पाइपलाइन का काम अधूरा है उन सभी मामलों में स्टैंड पोस्ट लगाकर लोगों को जल्द से जल्द से जल्द आपूर्ति की जाए।

वहीं उन्होंने बताया कि आज के बैठक के बाद जो भी पेयजल की समस्या है उसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा। वहीं उन्होंने जिले के शेरघाटी प्रखंड के पीएचडी विभाग के स्कूटी इंजीनियर द्वारा वहां के कर्मियों को पिछले दो महीना से वेतन भुगतान नहीं किए जाने के मामले में कहां की इसकी हमें जानकारी नहीं है, इसकी जांच करा कर जो भी समस्या है उसे दूर कर अभिलंब वेतन भुगतान किया जाएगा। शेरघाटी पीएचडी कर्मियों पर मुकदमा दर्ज होने के मामले पर उन्होंने कहा की जो भी प्रशासनिक इश्यूज होंगे उसे पर हम लोग जानकारी लेकर जल्द से जल्द समाधान करेंगे। कर्मियों पर आखिर आपराधिक इश्यूज क्यों हुए इस पर हम एक फीडबैक लेकर जल्द से जल्द समाधान कर लिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा है कि आज हम मुख्य रूप से यहां के लोगों की जो समस्या है हर वर्ष इस कड़के को गर्मी में जो पेय जल की समस्या उसका निदान करने आए है, आज की बैठक के बाद पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था हम लोग करेगे,आगे इस तरह की समस्या नहीं होगी।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSBREAKINGNEWSNews pr livetoday news