भीषण गर्मी में स्कूलों का बदला समय, पटना जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, 10.30 बजे तक चलेंगी कक्षाएं

 

पटनाः पटना के जिलाधिकारी ने भीषण गर्मी को देखते हुए और लू से बचने के लिए स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का आदेश निर्गत कर दिया है। पटना जिलाधिकारी सह जिला दण्डाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने पटना जिला के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में 10वीं कक्षा तक सभी कक्षाओं के लिये शैक्षिणक गतिविधियां पूर्वाहन् 10.30 बजे तक संचालित करने का आदेश दिया है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पटना जिला में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। ऐसे में पटना जिला के सभी निजी / सरकारी विद्यालयो (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में 10वीं कक्षा तक सभी कक्षाओं के लिये शैक्षिणक गतिविधियां पूर्वाहन् 10.30 बजे से संध्या-04.00 बजे तक एवं वर्ग-11 से 12 की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाह्न 11.30 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक प्रतिबंध लगाया गया है।

आदेश में कहा गया है कि विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया जाता है कि वे उपर उल्लेखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को तदनुसार पुनर्निर्धारित करेंगे। पटना जिले में यह आदेश दिनांक-26.04.2024 से लागू होगा एवं दिनांक-30.04.2024 तक प्रभावी रहेगा। गौरतलब है कि इन दिनों पटना में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है।

BIHARBIHARLATESTNEWSNews pr livenewsprlivetoday news