भीषण गर्मी मे बढ़ी बिजली की मांग, अब हो रही कटौती

भीषण गर्मी ने बिजली की मांग बढ़ा दी है।पटना के शहरी क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण इलाके दोनों ही जगह बिजली की मांग बढ़ गई है।जिस वजह से अब बिजली की कटौती भी हो रही है बता दे की बिजली की मांग 1300 मेगावाट के पार पहुंच चुकी है शहरी क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण इलाके दोनों ही जगह पर 650 – 650 मेगावाट में बिजली की मांग बरकरार है।

मांग बढ़ने के साथ बिजली कटौती भी बड़ी है। हालांकि ग्रामीण इलाकों के अनुसार शहरी क्षेत्र में कटौती ज्यादा हो रही है।देश में रोजाना फ्यूज कॉल की संख्या काफी हद तक बढ़ गई है 1000 के पार फ्यूज कॉल आ रही है।बता दे कि यहां तक लोड काफी बढ़ने से अंपायर तक अधिक चला जा रहा है।जिसके कारण शॉर्ट सर्किट को लेकर फेस उड़ने की समस्या आ रही है ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए अर्थिंग में पानी देना पड़ रहा है।

BIHARbihar newsBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNEWSPRNewspr livetoday news