भू अर्जन, एनएच, एनएचएआई से संबंधित डीएम ने किया समीक्षा बैठक, दिया निर्देश।

 

सोमवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में भू अर्जन, एनएच, एनएचएआई से संबंधित समीक्षा बैठक की गई और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ, औरंगाबाद को राष्ट्रीय उच्च पथ 219 बाईपास हेतु अर्जित हो रहे भूमि का प्राक्कलन इस सप्ताह में स्वीकृत करने का निर्देश को दिया गया। भारतमाला परियोजना अंतर्गत किसानों द्वारा अंडर बाईपास एवं सर्विस लेन बनाने की बात कही गई। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला भू अर्जन पदाधिकारी, परियोजना निदेशक, एनएचएआई को रैयतों के साथ स्थल भ्रमण कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता भभुआ व मोहनिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSBIHARUPDATENEWSNewspr livenewsprlivetoday news