मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर तैयारी हुई पूरी, सभी मतदान केंद्रों पर रखी जाएगी पैनी नजर

 

भागलपुर- लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दूसरे चरण को लेकर 26 अप्रैल को भागलपुर जिला में भी मतदान होना है, जिसके लिए भागलपुर में तीन डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं.जिला स्कूल भागलपुर से बांका लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनावी सामग्री जाएगी वहीं पॉलिटेक्निक बरारी भागलपुर से चार विधानसभा क्षेत्र और नवगछिया इंटर स्कूल से दो विधानसभा क्षेत्र को कंडक्ट किया जाएगा.

वही आज विभिन्न कर्मियों को सुरक्षा कर्मियों को गंतव्य मतदान केंद्र पर रवाना किया जा रहा है.ईवीएम मशीन व सभी चुनावी सामग्री के साथ सबों को अपने-अपने सुनिश्चित मतदान केंद्र पर भेजा जा रहा है।सभी मतदान केंद्रों पर व्यापक सुविधाएं मुहैया करा ली गई है।फोर्स के लिए बूथ के अलावा जोनल दंडाधिकारी या फिर अन्य दंडाधिकारी के साथ हर समय फोर्स मौजूद रहेंगे.वहीं 1270 बूथों पर वीडियो कास्टिंग होती रहेगी साथ ही माइक्रो ऑब्जरवेशन से भी सुरक्षा व चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए पैनी नजर रखी जाएगी.यह जानकारी जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने दी.साथ ही उन्होंने कहा कि इन सारी तैयारी के साथ हमें पूरा भरोसा है कि हमें आम जनता निर्भीक होकर वोट करेगी और मतदान प्रतिशत बढाकर देश में अपने शहर की पहचान बनाएगी वहीं जिलाधिकारी शहर वासियों से अपील भी करते दिखे। उन्होंने शहर वासियों से कहा कि आपलोग बिल्कुल निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान करें , भय का वातावरण हमलोगों ने बिल्कुल समाप्त कर दिया है।वहीं उन्होंने कहा कंट्रोल रूम भी सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग काम करेंगे समस्त अधिकारी इस पर निष्ठा से कार्य करेंगे और मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाएगा जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।वही किसी भी बूथ पर अगर किसी तरह की परेशानी होती है तो उसे सेक्टर डंडा अधिकारी तुरंत दुरुस्त करने का काम करेंगे।

BIHARbihar newsBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr liveNITISH KUMARtoday news