महज 12 कट्ठे जमीन के लिए आए दिन मारपीट की घटना आई सामने

 

NEWSPR DESK -भागलपुर महज 12 कट्टे जमीन के लिए लगातार आए दिन मारपीट की घटना सामने आ रही है इसी कड़ी में 26 जून को सुबह सूरज यादव अपने मित्र दिलीप के साथ किसी निजी कार्य से अपने घर परवतती से सजौर जा रहा था इसी क्रम में रास्ते में विपक्षी छोटू यादव ,कन्हाई यादव और नरेंद्र यादव ने मिलकर सूरज यादव को मारने पीटने लगा इस मारपीट के बाद छोटू यादव ने जवरन स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठा लिया और कन्हाई यादव को कहा कि चलो आज इसे जान से मार देंगे इसके बाद सूरज भयभीत हो गया।

सूरज यादव ने बताया कि हमारा निजी जमीन 12 कट्टे का प्लॉट है जिस पर विपक्षी कब्जा करना चाहते हैं उक्त जमीन का हमारे पास हाई कोर्ट का फैसला भी है इसके बावजूद आए दिन लगातार मेरे साथ विपक्षी लोग मारपीट करते हैं । इसी को लेकर सूरज जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में आवेदन देने आए थे और इन्होंने अपने जान माल की सुरक्षा की गुहाल वरीय पुलिस अधीक्षक से लगाया है ।आपको बता दें कि इसी जमीन को लेकर पिछले दिनों जदयू नेता राजा यादव के साथ भी इन लोगों ने मारपीट किया था।

BIHARBIHAR LATEST NEWSBIHARLATESTNEWSNews pr liveNewspr livenewsprlivetoday news