महादलित के घर में लगी आग, महिला समेत तीन बच्चो की हुई मौत 

 

बिहार के रोहतास में आग लगी की बड़ी घटना सामने आई है दअरसल जिले के नोखा थाना के रूपहथा गांव में एक महादलित के घर में आग लग जाने से एक महिला तथा उसके तीन बच्चों की मौत हो गई एक ही घर के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत से इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतक हसीना खातून दिनेश राम की दूसरी पत्नी थी तथा दिनेश राम की तीन पुत्री ममता कुमारी 11 वर्ष, किरण कुमारी 8 वर्ष तथा अकोला कुमारी तीन वर्ष की भी मौत हुई है वही एक पुरुष तथा एक महिला भी झुलस गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है आग लगने का स्पष्ट कारण का पता नहीं चला है ।

 

लेकिन जैसा की चर्चा है कि खाना बनाकर चूल्हे में आग छोड़ देने से यह घटना हुई है सूचना मिलते ही सासाराम के एसडीएम आशुतोष रंजन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे वहीं इस हादसे में घायल दो लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया घायल मंटु राम तथा सुलोचना देवी का इलाज चल रहा है जिसमें मंटु राम की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

बता दे की नोखा थाना के रूपहथा गांव में खपरैल मकान में यह परिवार रहता था दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाई है लेकिन तब तक सभी स्वाहा हो चुका था।

 

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livetoday news