आज 19 जनवरी 2023 को महाराणा प्रताप की 426वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. महाराणा प्रताप जी इतिहास में अपनी शौर्यता और युद्ध कौशल के लिए आज भी पूरे विश्व में मशहूर है. महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता JDU ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के संजीव श्रीवास्तव ने दी श्रद्धांजलि।
इतिहासकारों की मानें, तो 12 सालों के लंबे संघर्ष के बाद भी महाराणा प्रताप अकबर के अधीन नहीं आए। बताया जाता है कि राणा से अकबर इतना डर गया था, खासकर उसका युद्ध कौशल देखकर कि वह सपने में भी राणा के नाम से चौंक जाता था और पसीना-पसीना हो जाता था। यही नहीं लंबे समय तक राणा की तलवार अकबर के मन में डर के रूप में बैठ गई थी।