महिलाओं के लिए सरकार ने निकाली ये बेहद खास योजना…

NEWSPR DESK- केंद्र और राज्य सरकारें समय समय पर महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाएं पेश करती है और लागू करती है. ऐसी ही एक योजना है मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना जो उन महिलाओं के लिए शुरू की गई है जो विधवा, तलाकशुदा, ऐसी औरतें जो शादी के बाद अलग रहने को मजूबर हैं, को राहत देती है.

सरकार इस योजना के तहत तलाकशुदा, विधवा और निराश्रित महिलाओं (ऐसी औरतें जो शादी के बाद अलग रहने को मजूबर हैं) को पेंशन देती है. पेंशन के नाम से दी जाने वाली सहायता राशि राजस्थान सरकार द्वारा आयु वर्ग के अनुसार महिलाओं को जीवन के अलग अलग समय पर अलग अलग अनुपात में प्रदान की जाती है.