मानसून की पहली बारिश से शहर हूवा पानी पानी लोगों ने भाई उमश भरी गर्मी से राहत

 

भागलपुर में सुबह से लगातार हो रही तेज बारिश से लोगों ने मिशन गर्मी से राहत मिली है भागलपुर जिले में मानसून का आज पहली बारिश हो रही है इस बारिश से जहां लोगों ने राहत की सांस ली वहीं किसानों के चेहरे में खुशी देखी जा रही है क्योंकि अभी धान का बिज वौने का भी समय है।

हालांकि मानसून कि पहली बारिश से नगर निगम का भी दावा फेल होता नजर आया क्योंकि समूचे शहर के सड़कों पर जल जमाव से लोग परेशान होते नजर आए। खासकर दक्षिणी क्षेत्र के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

BIHARBIHARLATESTNEWSNewspr livenewsprlivetoday news