मायके से नहीं आ रही थी पत्नी और बच्चा तो पति ने कर ली आत्महत्या

 

मुंगेर – पूरबसराय थानान्तर्गत थाना के सामने वाली गली निवासी राजेन्द्र विश्वकर्मा के पुत्र 40 वर्षीय रंधीर विश्वकर्मा ने शनिवार की टाटा घर में पंखा के कड़ी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक रंधीर विश्वकर्मा बंदोवस्त कार्यालय मुंगेर में डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। जानकारी के अनुसार रंधीर की शादी वर्ष 2019 में नालंदा के नगरनौसा निवासी दयानंद विश्वकर्मा की पुत्री सोनी कुमारी से हुई थी। शादी के एक साल बाद तक रंधीर और उसकी पत्नी सोनी मुंगेर में साथ रहे। लेकिन उसके बाद से पति-पत्नी में अनबन होने लगी। पिछले डेढ़ साल से सोनी अपने बच्चे के साथ अपने मायके नगरनौसा में रह रही थी। ससुर दयानंद विश्वकर्मा, सास तथा साला दो दिन पूर्व रंधीर को मनाने मुंगेर पहुंचे थे। इस दौरान रंधीर और उसके ससुराल वालों से पत्नी के विदाई को लेकर काफी बहस हुआ था।

बहस के बाद ससुर सहित अन्य लोग नालंदा वापस लौट गए। इस बीच शनिवार की रात रंधीर ने घर में पंखा के कड़ी से लटक कर अपनी जान दे दी। पिता ने रंधीर को पंखा से लटका देख आनन फानन में मुहल्लेवालों को बुलाकर पंखा से उतरवाया और अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।पूरबसराय थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन द्वारा अभी आवेदन नहीं मिला है। पुलिस छानबीन कर रही है।

 

BIHARBIHAR LATEST NEWSBIHARLATESTNEWSNEWSPRNewspr livetoday news