मुंगेर के सदर अस्पताल में लगा ऑक्सीजन प्लांट 15 दिनों से खराब, जनरेटर के तेल का नहीं है कोई आवंटन।

मुंगेर सदर अस्पताल में मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए लगा ऑक्सीजन प्लांट पिछले 15 दिनो से खराब । इतना ही नही ऑक्सीजन प्लांट के लिए लगे जनरेटर के लिय नही है तेल का कोई आवंटन ।

 

कोविड-19 के सेकंड वेब के दौरान अस्पतालों में हुए ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए जिले के सदर अस्पताल मैं 1000 एलपीएम की कैपेसिटी वाला पीएम केयर्स फंड की मदद से ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना करवाएगी गई । ताकि आपात स्थिति या इमरजेंसी के दौरान अस्पतालों को ऑक्सीजन की कोई कमी ना हो और मरीजों को बिना रुकावट ऑक्सीजन सप्लाई होता रहे । पर अभी पिछले 15 दिनों से ऑक्सीजन प्लांट का सेंसर खराब हो जाने की वजह से ऑक्सीजन प्लांट पूर्णतः ठप है । इतना ही नही विडंबना तो यह है की ऑक्सीजन प्लांट की लगे 2 साल बीत जाने के बाद भी ऑक्सीजन प्लांट के जनरेटर के लिए अब तक तेल के आवंटन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है ।

अगर ऑक्सीजन प्लांट ठीक भी हो और लाइन कट जाए तो इस स्थिति में भी ऑक्सीजन प्लांट ऑक्सीजन का उत्पादन नहीं कर सकता ऑक्सीजन प्लांट में कार्य टेक्नीशियन देव ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट के खराब होने कि सूचना विभाग को दे दी गई है । इसे इसे जल्द ठीक करवा लिया जाएगा। साथ ही बताया की जनसेट के तेल का अब तक कोई आवंटन नहीं प्राप्त है । जिस कारण ऑक्सीजन प्लांट के ठीक होने के बाद भी लाइन कट जाने के बाद प्लांट बंद हो जायेगा ।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSBIHARUPDATENEWSBREAKINGNEWSNewspr livetoday news