मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी यादव ने साफ कह दिया 2024 की चुनौती अभी बाकी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को 2025 के चुनाव के लिए महागठबंधन का नेता बताया है।

NewsPRLive-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को 2025 के चुनाव के लिए महागठबंधन का नेता बताया है। बापू सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह से बाहर निकलते हुए नीतीश कुमार से पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या 2025 में तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन विधानसभा चुनाव लड़ेगा, तो मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव को आगे करते हुए कहा -हां, एकदम करेगा। मुख्यमंत्री ने हंसते हुए कहा कि यह तो तय है. हम तो शुरू से कह रहे हैं। इस बात पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं हम उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी तो हमें अपनी प्रमुख चुनौती पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है और वह 2024 का लोकसभा चुनाव है। हम सब मिल कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहे हैं।इसके बाद की बात आगे देखी जायेगी। इसके पहले बैठक को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। लगातार मांगों के बावजूद विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे रही है। ऐसी स्थिति में राज्यहित में नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया है, वह काफी सही है। हमें अपने नेतृत्व पर अपने नेता पर तथा सरकार पर भरोसा रखना है। हमारे कंधों पर भी बड़ी जिम्मेवारी है।हमारे साथ अनुभवी नेतृत्व है, चट्टानी एकता है एवं हमें सदन में नेता के साथ मिलकर काम करना है।

#bihar #CM #newsprlive #newspr #India #nitishkumar#तेजशश्वीयादव #election