मुजफ्फरपुर बालिका गिरी कांड का फाइल फिर खुल CBI के रडार पर ब्रजेश ठाकुर के कई करीबी

NEWSPR DESK- बिहार के चर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गिरी कांड एक बार फिर से चर्चा में आ गया आपको बता दे कि इसकी वजह से सीबीआई ने एक बार फिर से इस मामले में शहर के कई लोगों को रडार पर लिया है।

वही आपको बता दे की बृजेश ठाकुर और उसके गो सेवा संकल्प एवं विकास समिति से जुड़े करीबियों पर सीबीआई की नजर टिकी हुई है एनजीओ से दूर रहे कई लोगों से मामले में सीबीआई पूछताछ कर सकती है।

दरअसल आपको बता दे की बालिका गिरी से हजारीबाग की किशोरी को रहस्य में ढंग से गायब कर देने का मामला सामने आया था बच्ची मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग थी ऐसे में साजिश के तहत मानव अंग तस्करों द्वारा बच्चों को गायब करने की आशंका बताई जा रही थी इसमें बृजेश ngo और उनके कर्मियों की भी मिलीभगत की आशंका है।