मुजफ्फरपुर में डेंगू का प्रकोप : दो सौ का आंकड़ा हुआ पार।

 

 

मुजफ्फरपुर जिले में लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, हालाकि स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर काफी अलर्ट है, जगह जगह फॉगिंग और छिड़काव करवाया जा रहा है. मुजफ्फरपुर में डेंगू के 12 नए केस आने के बाद जिले का आंकड़ा बढ़कर हुआ 219. बता दें की मुजफ्फरपुर के सभी प्रखंडों में डेंगू का मामला आया सामने. मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट. जिला के 4 प्रखंड मुशहरी कांटी मीनापुर और शहरी क्षेत्र में 150 से अधिक केस अब तक सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सभी स्थानों पर फॉगिंग, शिरकाव करवाई जा रही है साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयां भी उपलब्ध है.

BIHARLATESTNEWSBIHARNEWSDENGUENEWSPRNewspr livenewsprlivetoday news