मुरगावां गांव के पास विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के साथ किया गया तोड़फोड़।

 

7 जनवरी को वेन थाना के एक दरोगा के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ चालक एवं ड्रोन चालक के साथ मुरगावां गांव के निकट रथ रोक कर अभद्र व्यवहार, मारपीट साथ ही रथ में लगे बैनर पोस्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना को लेकर बीजेपी नेताओं में आक्रोश देखा जा रहा है ।बीजेपी नेता छोटे मुखिया ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी देने वाले रथ के साथ इस तरह की अमानवीय व्यवहार एक पुलिस कर्मी द्वारा किया गया है और अब तक कोई भी कारवाई शीर्ष पदाधिकारी द्वारा नहीं किया गया है। भाजपा नेता छोटे मुखिया ने पुलिसकर्मी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर नालंदा जिले की पुलिस के जानबूझकर इस तरह का हरकत कर रहे हैं ताकि योजनाओं की जानकारी लोगों तक नहीं पहुंच सके। वही इस मामले में बेन थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। मामले की छानबीन की जा रही है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के ऊपर लगाए गए सारे आरोप गलत और बेबुनियाद है।

#BIHARPOLICEBIHARBIHAR LATEST NEWSBIHARCRIMEBIHARLATESTNEWSNewspr livetoday news