मोतिहारी: सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में मिली विदेशी शराब की 95 बोतल, शौचालय गेट पर लावारिस हालत में दो ट्रॉली से मिली बोतलें

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी की सुगौली रेल पुलिस ने दिल्ली से मुजफ्फरपुर आ रही सुपर फास्ट सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी के शौचालय गेट पर दो ट्रॉली में विदेशी शराब जब्त किया है। बेतिया रेल डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि रेल स्कॉट टीम सप्तक्रांति ट्रेन में जांच कर रही थी। उसी क्रम में एक बोगी के शौचालय के गेट पर लावारिस हालत में दो ट्रॉली पाया।

जिसकी जांच के क्रम में उसमे भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतल पायी गई। इसमें रॉयल स्टैग, ब्लैक डॉग, ब्लंडर प्राइड और नाईट ब्लू ब्रांड की शराब की 95 बोतलें भरी थी। शराब बरामदगी को लेकर बेतिया रेल डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों का बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है। जो दूसरे राज्यों से शराब मंगवा रहा है। इसके लिए रेल एसपी के द्वारा गुप्त रूप से स्पेशल टीम गठित कर औचक छपेमारी की जा रही है।ट्रेन में जो शराब पकड़ी गई है।

उस बोगी के शौचालय के पास यात्रियों की जांच करायी जाएगी। कहां से ये बैग लेकर ट्रेन में चढ़ा गया है, वहाँ का सीसीटीवी रिकॉर्ड देखा जाएगा। किसी भी हाल में शराब तस्करों को छोड़ा नही जाएगा।ट्रे नों की नियमित जांच चलती रहेगी। राज्य में लागू शराब बंदी के कानून का कड़ाई से पालन किया जाएगा।हर हाल में शराब पर रोक लगायी जाएगी।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

BIHARMOTIHARINewspr liveSHARABBANDI