मौसम विभाग ने इन जिलों को किया अलर्ट बारिश के साथ अगले 3 घंटे में तेज हवाओं को लेकर किया…

NEWSPR DESK- बिहार में मौसम को लेकर एक बार फिर से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है लगातार बिहार में हो रही बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा कहा गया कि पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर बांका, भागलपुर, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार के कुछ जिलों में अगले एक से तीन घंटे तक मध्यम बारिश होने की संभावना है।

 

 

वही मौसम विभाग ने कहा कि गर्जन के साथ वज्रपात वर्ष के साथ तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहने की संभावना वही पटना की बात की जाए तो आज सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है जल जमाव जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो रही है।

 

 

वही अलर्ट करते हुए मौसम विभाग ने कहा कि अपने घरों से बाहर लोग ना निकले निकले तो सावधानी बरते यदि आप खुले में है तो शीघ्र किसी पक्के मकान की शरण में जाए उंचे पर और बिजली के खंभो से दूर रहे किसान अपने खेतों में न जाए एवं मौसम सामान्य होने की इंतजार करें इस मौसम की विस्तृत तथा अध्यतन जानकारी मौसम विभाग ने साझा किया।