यूनियन बैंक और एससी एसटी थाना के तत्कालीन थानेदार के द्वारा निजी जमीन पर किया दखलबाजी

 

भागलपुर :  सबौर थाना क्षेत्र से भूमि विवाद का मामला सामने आया है। दरअसल शुक्रवार को मामले की गुहार लेकर एक पीड़ित परिवार पुलिस कफ्तान आनंद कुमार के दफ्तर पहुंचे वहीं उन्होंने मामले को लेकर बताया की उनकी निजी संपत्ति लगभग 3.9284 डेसिमल जमीन 2015 ई में जनार्दन यादव से खरीदा था। जिसके बाद उन्होंने 2017 में उसी जमीन पर यूनियन से लोन लिया था। वादी के मुताबिक़ उन्होंने लोन की राशी समयनुसार 2019 तक चुकाया वादी ने बताया की उसके ठीक एक वर्ष के पश्चात कोरोना काल में आर्थिक तंगी के कारण वे लोन चुकाने में असफल रहे वहीं बैंक द्वारा लोन राशी नहीं चुकाए जाने पर मॉर्गेज कर लिया गया और एनपीए के बाद एससी एसटी थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष महेश लाल राम को रजिस्ट्री कर दिया गया।

वादी ने बताया की मामला हाई कोर्ट में है और आदेश के बावजूद थाना अध्यक्ष और बैंककर्मी की उपस्थिति दर्ज़ नही हुई जबकि हाल ही में थानाध्यक्ष के सहयोगियों ने जेसीबी चला कर जमीन पर दखल करने की कोशिश की है। वहीं वादी ने थाना प्रभारी पर दबंगई दिखाने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा की थाना अध्यक्ष वर्दी की आड़ में कीमती जमीन को सस्ते कीमत पर हथियाना चाहते है। जिसको लेकर वे लोग सीनियर एसपी आनंद कुमार के समक्ष गुहार लगाने पहुंचे हैं उन्होंने कहा कि एसएसपी ने आश्वासन दिए है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

BIHARBIHAR LATEST NEWSBIHARLATESTNEWSBREAKINGNEWSNewspr livetoday news