योगा दिवस पर RCP सिंह से पूछा गया उपेंद्र कुशवाहा को लेकर सवाल, बोले-आज के दिन ये किसका नाम ले लिया…भगवान बुद्ध का नाम लें

NEWSPR डेस्क। केन्द्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर में विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास वह प्राणायाम किया। इस मौके पर कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। योग कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि ये बुद्ध की धरती है>

यहीं से भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था, इसलिए हमने इस स्वच्छ वातावरण में इस प्रांगण में योग किया. सभी को अपने जीवन में इसको शामिल करना चाहिए, अपनी आदत बना लेना चाहिए, ताकि सभी लोग स्वस्थ रह सकें।

वही जब केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से उपेंद्र कुशवाहा पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस अच्छे दिन पर किनका नाम ले लिया। भगवान बुद्ध की धरती पर है, भगवान बुद्ध का नाम लीजिए। वहीं जब संगठन को लेकर सवाल किया गया कि आज आपके साथ बहुत कम लोग नजर आ रहे हैं , तो उन्होंने कहा कि समय आएगा तो दिखा देंगे, कितने लोग साथ हैं, ये संगठन का कार्यक्रम नहीं है।

गया से मनोज की रिपोर्ट

BIHARGAYANewspr liveRCP SINGH