राजकीय बुनियादी विद्यालय चौरसिया व उच्च विद्यालय कटरा कला का डीएम ने किया निरीक्षण, दिया निर्देश।

 

कैमूर को जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा जिले मे राजकीय बुनियादी विद्यालय चौरसिया एवं उच्च विद्यालय कटरा कला मोहनिया का औचक निरीक्षण किया गया और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान राजकीय बुनियादी विद्यालय चौरसिया के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चों के बीच बैठकर शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा गया। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कक्षा 7 एवं कक्षा 8 के बच्चों से अंग्रेजी की पुस्तक पढ़ने हेतु कहा गया, किंतु उपस्थित बच्चे अंग्रेजी की पुस्तक नहीं पढ़ सके। इसके लिए प्रधानाध्यापक, राजकीय बुनियादी विद्यालय,चौरसिया से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,मोहनिया को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में कुल नामांकित 339 बच्चों में केवल 198 बच्चे ही उपस्थित पाए गए । जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रधानाध्यापक को बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। उच्च विद्यालय कटराकला मोहनिया के निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में अवस्थित दो चापाकल खराब पाए गए। उसके तत्काल मरम्मती हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

विद्यालय निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि विद्यालय में केवल एक ही शौचालय अवस्थित है, जिससे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहनिया को आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में शौचालय निर्माण करवाने हेतु निर्देशित किया गया।

BIHARCRIMEBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livenewsprlivetoday news