राजद और कांग्रेस पर पीएम मोदी ने लगाया बड़ा आरोप, देश को…

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार के दौरे पर हैं ऐसे में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एरिया और मुंगेर में जनसभा करने पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अररिया मे कांग्रेस और राजद पर जनता का अधिकार छिनने की साजिश रचने का आरोप लगाया।  उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अररिया और सुपौल का ये स्नेह मेरे लिए बहुत बड़ी ऊर्जा है, बहुत बड़ी शक्ति है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके इस कर्ज को उतारने के लिए मैं और ज्यादा मेहनत करूंगा और तीसरे कार्यकाल में आपके हित में, देश के हित में और ज्यादा बड़े फैसले देश लेने वाला है।

अन्य शब्दों के साथ पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर आरोप लगाया कहा कि कहा कि गुलामी के लंबे कालखंड से पहले जब बिहार समृद्ध था, तब भारत एक महाशक्ति था। आज जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनने के लिए चल पड़ा है, तो बिहार की भी इसमें बहुत बड़ी भूमिका है। RJD और कांग्रेस के INDI गठबंधन को न देश के संविधान की परवाह है और न ही लोकतंत्र की परवाह है।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNews pr live