राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी का फिसला जुबान,महिला आरक्षण पर बोला अनाप सनाप।

 

 

मुजफ्फरपुर के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राजद के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने विवादित बयान देकर महिलाओ का अपमान किया है ।राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित सम्मेलन में भाग लेने मुजफ्फरपुर पहुंचे राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपने वक्तव्य में महिला आरक्षण पर विवादित बयान दिया है और कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली आ जाएगी।

मुजफ्फरपुर के बीबीगंज स्थित एक निजी सभागार में राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित अति पिछड़ा सामाजिक जागरूकता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपने भाषण में महिला आरक्षण पर विवादित बयान दिया। कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली आ जाएगी।राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि यदि देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दें। अत्यंत पिछड़ा का भी कोटा तय कर दीजिए तब तो ठीक है।वरना महिला के नाम पर बॉब कट और लिपिस्टिक वाली आ जायेगी। नौकरी में तब आपके महिलाओं को कुछ मिलेगा।मंच से अपने संबोधन के दौरान आए कार्यकर्ताओं को टीवी और सोशल मीडिया से दूर रहने की नसीहत भी अब्दुल बारी सिद्दीकी ने दिया।उन्होंने कहा कि टीवी और सोशल मीडिया से दूरी बनाइए और कसम खाइए और कम से कम लोक सभा चुनाव तक इसे नहीं देखें उन्होंने कहा कि उनके जो मालिक हैं वो मोदी के इशारे पर चलते हैं। जितने भी समाजवादी हैं वो कसम खाएं की कम से कम लोकसभा चुनाव तक टीवी का बहिष्कार करेंगे।इससे आपका खाना नहीं बंद हो जाएगा।इस सम्मेलन में आपको यह संकल्प लेना होगा वर्ना इस संकल्प का कोई मतलब नहीं है। संकल्प लीजिए की हम अपने पुरखों के अपमान को याद रखेंगे। हम लोहिया के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे।कर्पूरी ठाकुर का जिन्होंने अपमान किया था उनके भी दोहरे चरित्र को समझना है।

AbdulbarisidiquiBIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSjduNewspr livePATNAPUBLICrjd