राज्यसभा सांसद ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे लगातार कटाव क्षेत्रो लिया जायजा, बांध बनवाने का दिया आश्वासन

NEWSPR डेस्क। पश्चिम चंपारण जिले में मनियारी नदी के तबाही को लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का राज्य सभा सांसद सतीश चन्द्र दूबे ने जायजा लिया। इस कड़ी में सांसद ने कुंडीलपुर पंचायत में बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर बाढ़ पीड़ित परिवारों का दर्द सूना और इसे स्थाई निदान कराने का आश्वासन भी दिया है। बाढ़ पीड़ित गांव के सैकड़ों लोगों ने बाढ़ से हुई तबाही के बारे में अवगत कराया। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद से जमुआ नाला और मनियारी नदी द्वारा रौद्र रूप धारण कर मानसून के समय कहर बरपाने की आपबीती भी सुनाई।

दौरा करते हुए राज्यसभा सांसद ने जमुआ नाला और मनियारी नदी के तट तक पहुंचे। सांसद ने बताया कि दोनों पहाड़ी नदियां हैं। बरगजवा के सामने मनियारी नहर के पास सिल्ट भर गया है। जिसके वजह से गांव के पास का एक नाला पूरी तरह जाम है। नाला जाम होने से नदी की धारा गांव की तरफ हो गई है।जिसके कारण दर्जनों गाँव के लोगो को नदियो की मार झेलनी पड़ रही है।

राज्यसभा सांसद ने लोगों को आश्वासन दिया कि जाम नाला की सफाई और गांव के पास दोनों नदियों पर बांध बनवाने के लिए विभाग के पास पत्र भेजा जाएगा ताकि जल्द ही समस्याओं निजात मिल सके। बता दे की मनियारी ऑफिस के बगल में नहर पर जो पुल बना है उससे दक्षिण दिशा में लगभग 4 किलोमीटर जमीदारी बांध हुआ करता था। पिछले कई वर्षों से बाढ़ का प्रकोप झेलते-झेलते इस बांध का अस्तित्व मिट गया है।जिसके कारण दर्जनों गाँव के लोग बाढ़ की तबाही झेलने को विवश है

bihar floodFLOOD IN BETIYASATISH CHANDRA DUBEY