राज्यसभा सांसद ने बिहार सरकार को लिया आड़े हाथ, ललन सिंह को लेकर कही ये बात

NEWSPR डेस्क। बिहार में महागठबंधन की सरकार को लेकर राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी लगातार बयान दे रहे हैं। बता दें कि ललन सिंह ने कहा था कि भाजपा बदल गई है। इस पर जवाब देते हुए सुशील कुमार मोदी ने एक के बाद एक कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह में अगर हिम्मत है।

तो सार्वजनिक ऐलान करें कि उन्होंने लालू परिवार के खिलाफ सी0बी0आई0 को फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराए थे, जिसके कारण उनको यह सजा हुई है। भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा- अगर हिम्मत हो तो ललन सिंह घोषणा करें कि लालू प्रसाद निर्दोष हैं और उनके विरुद्ध दिए गए उनके सारे कागजात फर्जी हैं। जो खुद तीन माह में बदल गए, उन्हें दूसरों पर तंज कसने का क्या हक है?

ललन सिंह का बयान आया है कि भाजपा बदल गई। कितना बदल गया इंसान, ललन सिंह हम नहीं बदले हैं। बदले तो आप हैं। आप थे जिसने चारा घोटाले के सारे दस्तावेज सीबीआई को उलब्ध कराए। आप कोर्ट गए और आपके कारण लालू परिवार को पांच मामलों में सजा हुई है। हालांकि उन्होंने राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी पर उनके साथ शामिल होने का आरोप लगाया।

BIHARNewspr livePOLITICS