रिया की Whatsaap chat से खुले कई राज, नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने रिया समेत 4 पर दर्ज किया FIR

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रोज-रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच रिया चक्रवर्ती एक नई मुश्किल में पड़ गई है। दरअसल रिया चक्रवर्ती के साथ ही 4 लोगों के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मामला (FIR) दर्ज कराया है। खबर है कि रिया के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर के ED के द्वारा दिए सबूतों के बाद मामला दर्जकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम भी पूछताछ करने वाली है। यानी कि अब तक इस मामले में देखें तो प्रवर्तन निदेशालय (ED), सीबीआई (CBI) के बाद अब नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने इस मामले में अपनी उपस्थिति दर्ज कर दी है।

दरअसल इस पूरे मामले में देखें तो बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा रिया चक्रवर्ती का ड्रग्स कनेक्शन होने के दावे के बाद रिया के चैट के सामने आने के बाद अब इस मामले में नया रूप ले लिया है। आपको बता दूं कि जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिया चक्रवर्ती का  मोबाइल जप्त कर लिया है। जिससे रिया चक्रवर्ती के कई राज खुले है। जिसमें रिया का ड्रग्स कनेक्शन होने के शक के बाद रिया समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया हैं। इस FIR में रिया के अलावे सुशांत सिंह राजपूत के घर का मैनेजर के विमल मिरांडा, सुशांत का टैलेंट मैनेजर जया साहा और ड्रग्स डीलर गौरव के खिलाफ नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने मामला दर्ज कराया है।

आपको बता दें कि इन चारों लोगों की जिस व्हाट्सएप चैट के दौरान बात हुई है। उसका भी खुलासा हो चुका है। जिसमें यह खुलासा हुआ है कि रिया चक्रवर्ती ड्रग्स लेती थी और यह पूरी बात रिया चक्रवर्ती के मोबाइल फोन की whatsaap chat से मिली जानकारी के मुताबिक हुई है। हलांकि रिया के वकील ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा था कि रिया चक्रवर्ती ड्रग्स के बारे में जानती भी नहीं हैं। हलांकि चैट में इस बात का खुलासा हुआ है कि रिया गौरव नाम के व्यक्ति से ड्रग्स लिया करती थी जिसके उपर भी नारकोटिक्स ने मामला दर्ज कराया है। और इन सबसे डिपार्टमेंट 2-3 दिनों में पुछताछ कर सकती है।

वहीं रिया के चैट को लेकर जा बातें सामने आई है उसके अनुसार रिया ने अपने चैट को क्लीयर कर दिया था। यह चैट 2017 की बताई जा रही है। जिसे जांच के दौरान ED ने रिकवर कराया है। जिसके बाद कई तथ्य खुल कर सामने आया हैं। आपको बता दूं कि रिया का जो चैट सामने आया है। उसमें रिया ने अपने ड्रग्स डीलर गौरव से बात की है। बातचीत में रिया ने कहा है कि वह ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं करती है। फिर दूसरे चैट में बात करती है कि तुम्हारे पास एमडी (MD) है ?’  यहां एमडी का मतलब ‘मेथिलीन डाइऑक्सी मेथामफेटामाइन’ माना जा रहा है, जो एक ड्रग्स है। उसके बाद एक और चैट सामने आमने आया है। जिसमें वह गौरव से बात कर रही है, कि अगर बहुत तेज नशा करने वाले ड्रग्स की बात करूं तो ऐसा मैंने ज्यादा नहीं किया है। एक बार एमडीएमए लिया था।

firRiya ChakrabortySushant Singh Rajputसुशांत सिंह राजपूत