रेफरल अस्पताल से चिकित्सक इलाज के लिए भेजते है अपने निजी किलनिक

 

भागलपुर:  जिले के पीरपैंती रेफरल अस्पताल में पदस्थापित एक डॉ  ने एक मरीज को कहा की यहां पर इलाज नही होगा आप मेरे निजी किलनिक आईए अच्छा से इलाज कर देंगे.मामला पीरपैंती रेफरल अस्पताल में सृष्टि कुमारी के परिजन इलाज कराने के लिए आए हुए थे।

वही ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नीरज कुमार राज ने एक सुई और दो बोतल पानी चढ़ा कर उसको अपने पास के निजी किलनिक में बुलाया. श्रृष्टि के पिता ने बताया की दोपहर के 2 बजे से मेरी बेटी का काफी तबियत खराब है,लेकिन डॉ नीरज कुमार राज इलाज करने के बजाय अपने निजी किलनिक में बुला रहे है।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livetoday news