रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे नियमों को लेकर छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक

 

कैमूर,गुरुवार को भभुआ रोड के रेलवे सुरक्षा बल आउट पोस्ट प्रभारी राम जी लाल बुनकर बल सदस्यों के साथ दुर्गावती रेलवे स्टेशन के नजदीक इंटर स्तरीय विद्यालय कर्णपुरा व गेट नंबर 63 पर पहुंचकर स्कूल में उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रेनों में पत्थर न मारने, रेलवे लाइन पार न करने तथा असामाजिक तत्व की सूचना देने तथा रेल में कोई भी समस्या आने पर 139 पर कॉल करने, रेलवे लाइन पर सेल्फी ना लेने तथा ट्रेनों में अनावश्यक जंजीर ना खींचने संबंधित बातें बता कर जागरूक किया। वहां मौजूद छात्र-छात्राओं ने भी उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना एवं अनुसरण करने का आश्वासन दिया। वहीं शिक्षकों ने भी बच्चों को जान जोखिम में ना डालकर रेलवे क्रॉसिंग पर करने के लिए रेलवे पुल का इस्तेमाल करने की हिदायत देते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि रेलवे का कोई अधिकारी आकर रेलवे क्रॉसिंग और स्टेशन से सटे विद्यालय में बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए रेलवे के नियमों की जानकारी दें एवं उन्हें अपने जान की हिफाजत करने हेतु सतर्क रहने के लिए प्रेरित भी करें। भभुआ रोड आरपीएफ प्रभारी का दिल से धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन के इस प्रयास से बच्चों में जागरूकता फैलेगी ही बच्चों के अभिभावक भी जागरूक होंगे। मौके पर आरपीएफ के प्रभारी रामजीलाल बुनकर के अलावा एएसआई रमेश प्रसाद, एस तिवारी कैसर, जमाल खान के अलावा कई शिक्षक एवं बच्चे मौजूद रहे।

BIHARBIHAR LATEST NEWSBIHARNEWSNewspr livePATNANEWStoday news