रौब जमाने के लिए हथियार के साथ सोशल मीडिया पर टशन दिखाना लड़की को पड़ा महंगा,लड़की की तलाश, पिता को किया हथियार के साथ गिरफ्तार

 

भागलपुर : सोशल मीडिया पर तस्वीरें व फोटो पोस्ट करने का क्रेज आजकल के युवाओं पर इस कदर हावी हो चुका है कि कई बार वो इसके लिए अपने आप को भी मुसीबत में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया में फेमश होने के लिए लोग कई तरह के हथकंडे अपनाते है। कई बार इनके चक्कर में वो अनजाने में कानून के साथ खिलवाड़ कर जाते है। एक ऐसे ही मामले में नवगछिया पुलिस ने कार्यवाही की है। दरअसल नवगछिया में एक युवती को सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपनी तस्वीर अपलोड करना महंगा पड़ गया है। पुलिस ने आरोपी युवती के पिता को घर से हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी लड़की अब तक फरार चल रही है जिसे नवगछिया पुलिस तलाश रही है। आरोपी युवती की पहचान नवगछिया पुलिस जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी वेदानंद यादव की पुत्र साक्षी कुमारी के रूप में हुई है। आरोपी साक्षी कुमारी में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देशी कट्टा के साथ अपनी तस्वीर लगाकर टशन बनाने का प्रयास कर रही थी। जब ग्रामीणों ने इस तस्वीर को देखा तो पूरे गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद हुई कार्यवाही-

परबत्ता थाना प्रभारी को गुरुवार को सूचना मिली की सोशल मीडिया पर एक लड़की के हाथ में लिये देशी कट्ठा का फोटो वायरल हो रहा है। परबत्ता थाना प्रभारी के द्वारा वायरल फोटो की जाँच में पाया गया की वायरल फोटो सही है। वहीं हथियार के साथ वायरल फोटो में दिख रही लड़की परबत्ता थानातंर्गत जगतपुर निवासी वेदानंद यादव की पुत्री है।

जिसके बाद थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए मवेशी हटिया जगतपुर स्थित वेदानंद यादव के बासा के पास पहुंचें तो पुलिस को देख एक व्यक्ति भागने लगा जिसे पुलिस ने पकड़कर वायरल तस्वीर के बारे में पूछने पर बताता की हथियार के साथ वायरल फोटो में दिख रही लड़की उसकी पुत्री साक्षी कुमारी है। पकड़ाये व्यक्ति एवं बासा की तलाशी के क्रम में फूस टटिया के झोपड़ी से पुलिस ने देशी कट्ठा बरामद हुआ। वहीं इस संबध में पुलिस ने परबत्ता थाना में साक्षी कुमारी और उसके पिता वेदानंद यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

BIHARBIHAR LATEST NEWSBIHARLATESTNEWSNewspr livePATNANEWStoday news