ललन सिंह के समर्थन में वोट मांगने मुंगेर पहुंची केसरिया विधायिका शालनी मिश्रा और पूर्व विधायक बुलो मंडल

 

बीती रात अपने चुनावी कार्यक्रम के तहत एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह मुंगेर लोक सभा क्षेत्र के मुंगेर जिला अंतर्गत पड़ने वाला मनियारचक पहुंचे । उनके साथ केसरिया विधायिका शालनी मिश्रा और भागलपुर के पूर्व विधायक बुला मंडल थे । कार्यक्रम में लोगों ने सभी का स्वागत पुष्प वर्षा और अंग वस्त्र पहना किया । वोट अपील करने के बाद अतिपिछड़ा वर्ग को अपने पक्ष में करते नजर आए। उन्होंने ने कहा की एक समय था जब लोगों को नही लगता है की लालू और राबड़ी का राज जायेगा क्यों की लाठी के दाम पर अतिपिछड़ों को दबा वे राज कर रहे थे ।

साथ ही अति पिछड़ा समाज के लोगों को कहा कि आप लोगों से डरा धमका कर वोट ले कर राज करता था आज आपके समाज को नीतीश कुमार ने आरक्षण देने का काम किया और अब अति पिछड़ा समाज के लोग पंचायती राज में आरक्षण के बल पर अपने पंचायतो का प्रतिनिधित्व कर रहे है तो वही भागलपुर पूर्व विधायक बुलो मंडल ने कहा की अब पूरे रूप से वो जदयू मे आ गए है। इस कारण सबाही गंगोता समाज के लोग अब एक ही एनडीए के हाथों को मजबूत बनाना है । और गंगोता समाज का एक एक वोट एनडीए प्रत्याशियों जायेगा । वहीं केसरिया विधायिका शालनी मिश्रा ने कहा की इस बार बिहार के 40 सीट पर एनडीए उम्मीदवार जीत रहे है और जीत का मार्जिन भी काफी होगा । लोगों में काफी उत्साह है । मेने कई जगह घुमा लोगों में एनडीए को ले काफी उत्साह है। साथ ही लालू परिवार पे हमला करते हुए कहा की जब 15 साल में रोजगार नहीं दिय तो 17 माह के शासन में रोजगार क्या देगें। हां उन्होंने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन ली जिस वजह से आज एड , सीबीआई उनके पीछे लगा न वो कुछ दिनों में जेल भी जाने वाले है ।

BIHARbihar newsBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livetoday news