लाखों रुपए की दवाईयों को खुले आम जला दिए जानें पर स्वास्थ विभाग पर उठे सवाल

बिहार के मुंगेर मे स्वास्थ विभाग की खुले आम देखी जा रही है लापरवाही। जहां लाखों रुपए की दवाईयां को खुले आम जला दिया जाता हैं। मीडिया मे खबर आने के बाद करवाई के नाम पर की जा रही हैं लिपा पोती।

जहां एक और सरकारी असपताल मे मरीजो को समुचित दवाईयां के लिए प्राइवेट दुकान से बाहर से दबाई खरीदने के लिए मजबूर हैं। वहीं मुंगेर के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सदर प्रखड़ में लाखों रुपया कि दबाईया जला दिया जाता हैं। ये वो दवाईयां हैं जो मरीजों के सिरप और कैल्सियम की दवाईयां जलाई गईं जो अभी एक्सपायरी भी नही हुई थी। जिसका एक्सपायरी डेट दिसंबर 2024 हैं।ये वो दबाई हैं जो सदर प्रखण्ड मुंगेर के आशा कार्यकर्ताओं को दिया जाना था। वही इस मामले में सिविल सर्जन ने बताया कि मिडिया से जानकारी मिलने के बाद सदर प्रखड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया लेकिन दवाई जलने के कोई सबूत नही दिखा है। दवाई के रख रखाव मे अनियमिता देखी गई हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है। आप विजुअल मे साफ़ दिख रहा हैं कि दबाई जलाया गया हैं फिर भी सीएस इस विजिवल को देख सिरे से खारिज कर मामले को नीपा पोटी करते नजर आ रहे है। ओर अपने स्वास्थ विभाग के अधिकारी ओर इसमें संलिप्त कर्मचारित को बचाते नजर आ रहे हैं।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livenewsprlivetoday news