लीजिए जी थाने परिसर से ही शातिर चोरों ने जीप चुरा लिया, थाने में सोते रह गए वर्दीधारी

NEWSPR DESK- बिहार पुलिस अपराधियों को धर डब पहुंचने के लिए लाख दावे कर ले लेकिन जब थाने से ही कुछ गायब हो जाए तो क्या कहिएगा हद तो तब हो गई जब शातिर चोरों ने थाने में लगी पुलिस जीप को ही चुरा लिया और थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी।

 

या पूरा मामला दरभंगा के बिरौल थाना परिसर का है जहां अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बरौली थाना परिसर में खड़ी सर्किल इंस्पेक्टर का जप को ही उड़ा ले गए और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

 

 

हालांकि बाद में पुलिस को जीप खेत में लावारिस हालत में खड़ी मिली ग्रामीणों ने जब इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस कर्मी दंग रह गया पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।

 

वही सर्किल इंस्पेक्टर की जीप थाना परिसर के करीब 1 किलोमीटर दूर ओकरा उच्च विद्यालय के पास सड़क किनारे करीब 100 फीट नीचे खेत में मिली पुलिस की गाड़ी चोरी होने की जानकारी मिलते ही खेत में ग्रामीणों की भीड़ जूट गई।