लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार मे चुनाव आयोग की उच्चस्तरीय टीम ले रही तैयारियो का जायजा।

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार मे चुनाव आयोग की उच्चस्तरीय टीम आज यानी मंगलवार से तैयारियों की समीक्षा करेगी।चुनाव आयोग की टीम आज सुबह राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रही है।

बता दे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के नेतृत्व में पहुंची उच्चस्तरीय टीम प्रमंडलीय आयुक्तों और आईजी ,सभी जिलाधिकारियों, एसी के साथ मीटिंग करेगी। उच्चस्तरीय टीम सभी जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी और वरीय पदाधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। वही बुधवार को तीसरे दिन चुनाव आयोग की टीम बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस के नोडल पदाधिकारी और सभी इनफोर्समेंट एजेंसियों के बाद राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक करेगी।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSChunav2024ELECTIONLoksabhachunavNewspr livetoday newsलोकसभाचुनाव