लोगों के बीच पहुंचे एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार किया तेजस्वी पर कटाक्ष

 

नालंदा : जिले में आखिरी चरण में लोकसभा का चुनाव होना है। जिसको लेकर एनडीए प्रत्याशी सह वर्तमान सांसद कौशलेंद्र कुमार लगातार प्रचंड गर्मी में जनता के बीच जाकर अपना पसीना बहाने का काम कर रहे हैं। शनिवार को नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार अपने समर्थकों के साथ अस्थावां विधानसभा के महमदपुर,मालती, जाना, अमावाँ सारे एवं कई पंचायत का दौरा कर 7 मई को होने वाले नामांकन को लेकर लोगों को निमंत्रण देने का काम किया। वही इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2005 का बिहार और 2024 के बिहार में कितना अंतर है आप सभी को पता है। वही तेजस्वी यादव के 500 रुपए में सिलेंडर और 200 यूनिट बिजली फ्री करने के सवाल पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी शायद यह बात भूल गए हैं कि केंद्र में उनकी सरकार नहीं है अगर 2024 में दिल्ली में सरकार बनती है तो उसमें तेजस्वी यादव का क्या रोल है शायद वह भूल गए हैं 2024 का दिल्ली में सरकार जो बनेगी उसमें तेजस्वी यादव का क्या रोल है। वही बताने का काम करेगे। तेजस्वी यादव महागठबंधन में सिर्फ और सिर्फ एक पार्टनर के रूप में काम कर रहे हैं। पूरे देश में यह चर्चा है कि 2024 में भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे। क्योंकि इंडिया महागठबंधन में अभी तक प्रधानमंत्री का कोई उम्मीदवार ही नहीं बना है। तेजश्वी यादव खुद बताएं कि इंडिया महागठबंधन में कौन प्रधानमंत्री बनेगा।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livetoday news