वाहन चेकिंग के दौरान 21 हजार के फाइन की वसूली, 200 लीटर अर्ध्य निर्मित शराब विनिष्टिकरण, 19 लोग हुए गिरफ्तार

NEWSPR डेस्क। पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय के निर्देश पर शिवहर के सभी थानाध्यक्षों द्वारा समकालीन अभियान के दौरान 19 लोगों की गिरफ्तारी की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध कर्मियों, फरारियों, शराब कारोबारियों/ शराबियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा विशेष समकालीन अभियान चलाया गया।

एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, मुख्यालय डीएसपी शशि शंकर ,पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष के द्वारा टीम बनाकर कार्रवाई की गई। जिले में 24 जुलाई से 28 जुलाई तक 58 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें शराबियों एवं शराब कांड से जुड़े 56 अभियुक्त शामिल है। देसी विदेशी शराब को भी जप्त किया गया है। जबकि वाहन चेकिंग के दौरान 21,000 फाइन भी वसूला गया है।

जबकि 200 लीटर अर्ध्य निर्मित शराब को  विनिस्ट्रिकरण किया गया है। वहीं रेजमा हत्याकांड के सभी नामजद अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं ,अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। शिवहर में  11, पिपराही में 18, पूरनहिया में पांच, श्यामपुर भटहा में 8, तरियानी में 11, तरियानी छपरा में 02, तथा  हिरम्मा से 3 गिरफ्तारी की गई है।

शिवहर से नवीन पांडेय की रिपोर्ट

BIHARNewspr liveSHEOHAR