विधायक और दरोग़ा के बीच जम कर हुई तू-तू ,मैं-मैं , विधायक का ग़ुस्सा सातवें आसमान पे

 

NEWSPR DESK विधायक और दरोग़ा के बीच बहस एक ज़मीन विवाद को ले कर होने लगी थी ! बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच ज़मीनी विवाद मामले में स्थानीय थाने से पुलिसकर्मी पहुँची थी इसी बीच कटिहार से बलरामपुर विधायक – महबूब आलम भी मौक़े पर पहुँचें – विधायक सीधा दरोग़ा को क़ानून बताने लगें की ज़मीन विवाद में पुलिस का क्या काम ! तुम देर क्यों आये और कैसे आ गये !

विधायक का ग़ुस्सा देख आस -पास के लोगों की भीड़ लग गई, वहीं दरोग़ा भी अपने बातों पर रह गया और जम कर बहस किया। विधायक और दरोग़ा के बीच के बहस का वीडियो जम कर अब वायरल हो रहा है ।