वेल्डिंग दुकान में जा घुसी अनियंत्रित ट्रक, अंदर काम कर रहा मिस्त्री बालू के नीचे दबा, गंभीर हालत में भर्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में NH333 खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग पर चांदवली स्थान के पास एक इलेक्ट्रिक वेल्डिंग की दुकान में अनियंत्रित होकर बालू से लदा ट्रक घुस गया। जिसके बाद ट्रक का ड्राइवर और खलासी दोनों ही वहां से फरार हो गए। इस दौरान एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक खड़गपुर में चांदवली स्थान के पास बरियारपुर की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक संतुलन खोकर एक इलेक्ट्रिक वेल्डिंग दुकान में जा घुसा। ट्रक पलटने के बाद मौके पर काम कर रहा वेल्डिंग मिस्त्री रवि कुमार विश्वकर्मा बालू के नीचे दब गया। उसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा बालू से निकाला गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वेल्डिंग मिस्त्री रवि को इलाज के लिए भर्ती कराया।

जहां पर उसका इलाज चल रहा है। इस घटना में उनके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। वहीं घटना के बाद ट्रक छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इस घटना में दुकान के सामने खड़ी एक बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना खड़गपुर थाना कि पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक को अपने कब्जे मे ले लिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article