वैशाली में RJD समर्थकों ने हाइवे जाम कर दिया, वहीं दरभंगा में वाम दलों ने ट्रेन रोकी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- बिहार में सुबह से ही इसका असर देखने को मिल रहा है। पटना समेत कई जिलों में विपक्षी दल इस बंद को सफल बनाने में ताकत झोंक रहे हैं। सुबह 8 बजे दरभंगा के लहेरियासराय में जानकी एक्सप्रेस को भाकपा (माले) के बैनर तले रोका गया। दरभंगा में हाइवे जाम कर दिया गया है।

वैशाली में राजद कार्यकर्ता आज सुबह से ही सड़क पर उतर गए। हाइवे को जाम कर दिया और टायर जलाकर आगजनी करने लगे। महुआ विधायक डॉ. मुकेश रौशन के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता बिहार बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरे हैं। कार्यकर्ता नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

आशंका है कि भारत बंद के दौरान बिहार विधानसभा में विपक्ष के विधायकों के साथ हुई मारपीट का गुस्सा फूटेगा। विपक्षी पार्टियों के विधायकों को जिस तरह से उठा-उठा कर बाहर फेंका गया, महिला विधायकों के साथ बदसलूकी हुई, उससे विपक्ष आग बबूला है। विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच सदन की तनातनी सड़क पर भी दिखेगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद इसको लेकर रणनीति बना रहे हैं।

Share This Article