वोट जिहाद की अपील कर ‘जिहादियों’ के समर्थन से चुनाव लड़ना चाह रहा है इंडी गठबंधन-सम्राट*

NEWSPR DESK-भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी और सपा नेत्री मारिया आलम के ‘वोट जिहाद’ की अपील पर कहा कि इंडी गठबंधन अब ‘जिहादियों’ के समर्थन से चुनाव लड़ना चाह रहा है। इस अपील के साथ ही इंडी गठबंधन के नापाक इरादे और साजिश का पर्दाफाश हो चुका है। कांग्रेस के किसी भी नेता ने इस कुत्सित अपील का विरोध न करके एक तरह से अपना समर्थन दिया है। बिहार के मतदाताओं को एकजुट और सावधान रहने की जरूरत है।

श्री चौधरी ने कहा कि बेशर्मी के हद तक मुस्लिम तुष्टिकरण के बावजूद कांग्रेस जाति और धर्म के आधार पर चुनाव को केन्द्रित करने की खतरनाक चाल चल रही है। एक ओर कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन के दलों की कोशिश एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य श्रेणियों को विभाजित करने की है तो दूसरी ओर वह धर्म के आधार पर मुसलमानों से वोट की अपील कर पूरे सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न और देश में अराजकता का माहौल बनाना चाह रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति की वजह से ही पाकिस्तानी नेता भी राहुल गांधी के समर्थन में खुल कर बयान दे रहा है। कांग्रेस पाकिस्तान से आने वाले बयान से गदगद है। ये वहीं कांग्रेस और इंडी गठबंधन के दल हैं जिन्हें श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर बनने से परेशानी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे खुलेआम बयान दे रहे है कि वे प्रभु श्रीराम को हरायेंगे। मगर खरगे यह नहीं बता रहे हैं कि वे किसे जीतायेंगे। कांग्रेस का मंसूबा वोट जिहाद के जरिए मुस्लिमों का वोट पाना है ताकि वह देश में बाबा साहेब अम्बेदकर के संविधान की जगह ‘शरिया कानून’ लागू कर सके।

श्री चौधरी ने कहा कि ‘आतंकियों’ के नाम के साथ ‘जी’ लगाने वाले, पड़ोसी देश पाकिस्तान की हर आतंकी कार्रवाई का समर्थन करने वाले, सेना के शौर्य का सबूत मांगने वाली कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देश को एक बार फिर बांटने की साजिश कर रहे हैं । पिछले कई चुनावों से मिली हार की वजह से कांग्रेस घोर हताशा में है और वह धर्म तथा जाति के आधार पर लोगों को भड़का कर देश में अस्थिरता तथा अराजकता की स्थिति बनाना चाह रही है।