शराब के धंधे पर नकेल कसने के लिए अब दूसरे राज्यों मे भी छापेमारी शुरू

राज्य में शराब के धंधे पर नकेल कसने के लिए कई स्तर पर नई पहल की जा रही है। जिसके तहत पड़ोसी राज्य में भी शराब तस्करों को पकड़ने को लेकर छापेमारी लगातार जारी है। उत्पाद एवं मध्य निषेध विभाग के स्तर पर पड़ोसी राज्य के पूरे सीमावर्ती इलाकों में गुप्त सूचना के आधार पर पहले जानकारी एकत्र की जाती है और फिर कहां-कहां अवैध शराब की खेत छुपा कर रखी गई है इसके बारे में पता लगाकर छापेमारी की जा रही है।

बता दे इस तरह की कार्रवाई पहली बार शुरू की गई है इसके अंतर्गत अब तक उत्तर प्रदेश में 312, झारखंड में 178 और पश्चिम बंगाल में 199 स्थान पर छापेमारी की गई है।अब तक की गई कार्रवाई में 6 गाड़ी भी जप्त की गई है। साथ ही 29हजार 865 लीटर शराब भी नष्ट किए जा चुके हैं। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई काफी तेजी से की जा रही है।

BIHARbihar newsBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livetoday news