शाहकुंड में घुसकी टोला में एसटीएफ पुलिस की मदद से हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार।

डीएसपी गौरव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा

 

NewsPRlive-भागलपुर जिले के शाहकुड में डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एसटीएफ टीम जमालपुर मुंगेर के द्वारा थाना पर आकर सूचित किया गया कि शाहकुड थाना अंतर्गत ग्राम किशनपुर उसकी टोला में सुशील प्रसाद सिंह के घर पर अपराधियों का जमावड़ा लगा हुआ है। सभी अपराधी हथियार से लैस है।जो किसी अपराधिक घटना करने की तैयारी कर रहे हैं।

उक्त सूचना पर शाहकुड थाना एवं एसटीएफ जमालपुर मुंगेर टीम के द्बारा घुसकी टोला सुनील प्रसाद सिंह के घर पर पहुंच कर छापेमारी किया छापेमारी के दौरान सुनील प्रसाद सिंह के घर पर पवन कुमार जितेंद्र प्रसाद सिंह कौशलपुर थाना क्षेत्र के हवेली खडगपुर जिला से रोहित कुमार पिता श्यामसुंदर मंडल पोखरिया थाना हवेली खरगपुर विशाल कुमार फुलेश्वर प्रसाद सिंह किशनपुर घुसकी टोला शाहकुड छोटू कुमार दास पिता महेश दास सा नियामतपुर को अवैध अग्नियास्त एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है इनके पास से दो 315 बोर राइफल 6बोर जिंदा कारतूस एवं 3 मोबाइल बरामद किया इस अभिमान में एस टीएफ टीम जमालपुर मुंगेर शाहकुड थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा शकूर एसआई श्याम सुंदर सिंह एवं थाना रिजर्व गार्ड पुलिसकर्मी शामिल थे

#bihar #CM #newsprlive #newspr #India #nitishkumar