शिक्षक से अवैध रूप से पैसा उगाही का ऑडियो तेजी से हो रहा वायरल।

NewsPRlive-औरंगाबाद में शिक्षा विभाग से जुड़े एक कर्मी का जांच के नाम पर शिक्षक से अवैध रूप से पैसा उगाही का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल ऑडियो में स्पष्ट सुना जा सकता है कि उनके द्वारा गोह प्रखंड के किसी शिक्षक को यह कहा जा रहा है कि क्या करना है हम रिपोर्ट ऑनलाइन करने जा रहे है।

इतना सुनने के बाद शिक्षक ने कहा कि रिपोर्ट आगे क्यों बढ़ाना है सर हम भी इसी समाज से ही जुड़े हुए है और हमारा स्कूल भी काफी छोटा है।कुछ बचता नही है कुछ सोच समझ कर बताइए सेवा कर दी जाएगी।क्योंकि प्रखंड से लेकर जिला तक देखना पड़ता है।किसी तरह जिले में किसी संजय जी के माध्यम से मध्यस्तता की बात की गई और जांच करने वाले अधिकारी द्वारा एक दिन के अंदर लेन देन क्लियर करने का अल्टीमेटम दिया गया।

हालांकि यह वायरल ऑडियो कबकी है इसकी पुष्टि हमारा चैनल नही करता।लेकिन ऑडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा किए जाने वाले जांच के दौरान अवैध राशि की वसूली कैसे होती है इसकी कलई खुल गई।

NEWSPRnewsprliveVIRALViralaudio