शिक्षा विभाग का एक और फरमान, पांच मोबाइल नंबर किया जारी, अब इन व्हाट्सएप्प नंबरों पर आमलोग कर सकेंगे शिकायत

NEWSPR DESK- बिहार सरकार ने 10 वरीय IAS यह अधिकारियों का तबादला किया था जिसमें के के पाठक की भी ट्रांसफर कर दी गई थी शिक्षा विभाग से हटाकर उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया वहीं डॉक्टर एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया।

 

वही आपको बता दे की शिक्षा विभाग को संभालते ही नए प्रमुख सचिव एक्शन में शिक्षा व्यवस्था और बेहतर बनाने के लिए वह दिन रात लगे हुए हैं acs s सिद्धार्थ आए दिन नए-नए फैसले ले रहे हैं।

भाई आपको बता दे कि आप उन्होंने आम लोगों के लिए पांच मोबाइल नंबर भी जारी कर दिया आप शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याओं का निपटारा व्हाट्सएप के जरिए किया जाएगा इन व्हाट्सएप्प नंबरों पर लोग अपनी समस्या लिखकर फोटो और वीडियो के साथ भेज सकेंगे इस सिद्धार्थ इन व्हाट्सएप नंबर पर आई शिकायतों का समाधान निकालेंगे पांच मोबाइल नंबर आम लोगों की शिकायत दर्ज करने के लिए जारी किया गया है।

वही आपको बता दे की पांच नए स्मार्टफोन खरीदे गए हैं जो अलग-अलग व्हाट्सएप नंबर से चलेगा पांच मोबाइल नंबर का एक्सेस अपर मुख्य सचिव के पास होगा शिक्षा विभाग का व्हाट्सएप नंबर 92292206201, 9229 2 206205, 9229 206 203, 9229 206202 इन नंबरों को जारी किया गया।