शिवहर में राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन, एक करोड़ से अधिक राजस्व की हुई प्राप्ति

NEWSPR डेस्क। शिवहर में राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन किया गया। जिसका जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष धर्मशील श्रीवास्तव, जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निशित दयाल एवं जिला बार एसोसिएशन के महासचिव धर्मेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।

लोक अदालत में सभी विभाग के अलग-अलग बेंच गठित किए गए थे। जिसमें 239 मामले का निष्पादन हुआ है। जिसमें एक करोड़ 36 लाख, 71 हजार ,264 रुपये कि समझौते के तहत  राजस्व के रूप में प्राप्त हुआ। वहीं विभिन्न बैंकों के 9156 मामले रखे गए थे जिसमें से महज 196 मामले का निष्पादन किया गया। तथा एक करोड़ 26 लाख 71 हजार 900 रूपये समझौते के तहत राजस्व की प्राप्ति हुई है।

जबकि बीएसएनएल के 49 मामले रखे गए थे। जिसमें से एक मामले का निष्पादन हुआ। वहीं अन्य 42 मामलों में 9 लाख 96 हजार,641 राजस्व के रूप में प्राप्ति हुई है। मौके पर सभी बैंक के अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

शिवहर से नवीन पांडेय की रिपोर्ट

BIHARNewspr liveSHEOHAR