श्रम विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।

मुंगेर मे श्रम अधिकार दिवस पर श्रम विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के काफी संख्या में महिला पुरुष श्रमिक उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम आयुक्त ने किया। जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु एवं बिहार राज बाल श्रमिक आयोग उपाध्यक्ष के द्वारा किया गया। इस में शामिल श्रमिकों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि श्रमिकों व उनके परिजनों के लिए सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका वे लोग लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

लेकिन इसके लिए श्रम विभाग में निबंधन जरूरी है। उन्होंने बिहार शताब्दी असंगठित योजना के तहत असाध्य रोगों के इलाज के लिए बच्चों के पठन-पाठन के लिए, विवाह के लिए, औजार खरीद के लिए राशि प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिकों को सचेत होना पड़ेगा। श्रमिक अपना निबंधन हर हाल में करा कर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। इसके अलावा उनके अधिकार से संबंधित कई अन्य जानकारियां भी कार्यक्रम में दी गई।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livetoday news