संत गुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज के 70वें जयंती पर चला साफ सफाई अभियान

 

भागलपुर:  सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में संत निरंकारी मंडल शाखा सुलतानगंज, तारापुर, दामोदरपुर, भागलपुर के सदस्यों ने संत गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के 70 वां जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर अजगैबीनाथ गंगा घाट, नमामि गंगे घाट, शमशान घाट में युद्ध स्तर से साफ सफाई अभियान चलाया गया. इस मौके पर नगर सभापति राज कुमार गुड्डू अपने वार्ड पार्षद के साथ मिलकर संत निरंकारी मंडल द्वारा साफ सफाई अभियान में शामिल होकर गंगा घाट का साफ सफाई करते हुए संत निरंकारी मंडल शाखा के द्वारा इस तरह की कार्य करने की सराहना कि. संत निरंकारी मंडल के जिला संयोजक दिनेश मंडल, सदस्य शशिभूषण साह, ज्ञानी देवी, शिबानी कुमारी, रंजु मिश्रा, गुलाबी मंडल ने बताया कि स्वच्छ जल स्वच्छ मन के आर्दश वार्कय से प्रेरणा लेते हुए यह परियोजना पुरे भारत वर्ष के लगभग 15 सौ से अधिक स्थानों में एक साथ आयोजित किया गया. जो आज सत गुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज के जन्म जयंती पर साफ सफाई अभियान चलाया गया जो सभी लोगों को जल संरक्षण एंव साफ सफाई रखने के सभी लोगों को उपदेश दिए ताकि शुद्ध वातावरण और प्रदुषण मुक्त भारत देश बने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने इन संस्थाओं को साथ देने की बात कही.

इस मौक़े पर वार्ड पार्षद विभुति यादव, पंकज यादव, नगर परिषद के सफाई निथक्षक दिलिप दुबे, विनोद मलिक, महेश मलिक, एंव संत निरंकारी मंडल शाखा सदस्य विनय प्रसाद सिंह, अजीत कुमार, गौरीशंकर मंडल, चन्द्रशेखर सिंह, मनीष कुमार, राजेन्द्र चौधरी, गौतम कुमार, श्यामवति मलिक, सुनिता देवी, बेबी देवी, निर्मला देवी, कुमकुम देवी, सहित इत्यादि सैकड़ों सदस्य मौजूद थे.

BIHARbihar newsBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livetoday news